भदोही। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भदोही में इंटरनेशनल कालीन मेला का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी ने कालीन व्यापारियों से संवाद करते हुए कहा कि दुनिया में यूपी के उत्पादों की मांग बढ़ी है। इंटरनेशनल कालीन मेले में 200 स्टॉल लगाए गए है। मेले का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्रीने मेला परिसर का भ्रमण किया। साथ ही कुछ स्टालों पर ठहर कर वहां मौजूद उत्पादों के बारे में भी जानकारी ली।

62 देशों के बायर्स कालीन मेले में पहुंचे

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि 62 देशों के बायर्स कालीन मेले में पहुंचे हैं। दुनिया में यूपी के उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है। हम ODOP को बढ़ावा दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश में तेजी से निवेश हो रहा है। हमारी सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है। हम उद्योग को बढ़ावा दे रहे है। कालीन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए यह मेला लगाया गया है।

READ MORE: चिंता की कोई बात नहीं! 80 लाख फॉलोअर्स वाला अखिलेश यादव का फेसबुक पेज हुआ एक्टिव, जानिए क्यों किया गया था सस्पेंड…

कालीन का काम कलाकारी का हिस्सा

इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि कालीन का काम कलाकारी का भी हिस्सा है। इसमें काम करने वालों की काफी क्षमताएं हैं, जिन्हें प्रोत्साहन की आवश्यकता है। व्यापारियों ने उद्योग को विशेष दर्जा देने की मांग की। सीएम योगी ने गंभीरता से उनकी समस्याओं और मांगों के बारे में सुना और शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।