मुरादाबाद. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को रोजगार मेले में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने युवाओं को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि 5 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है. युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है. ‘युवाओं को अपने जनपद में ही उन्हें रोजगार मिल रहा है.

सीएम ने आगे कहा कि यूपी में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं. सड़क और पानी की समस्या दूर हुई है. अब मुरादाबाद किसी से पीछे नहीं रहेगा. ‘मुरादाबाद यूपी के विकास का ग्रोथ इंजन बनेगा. उन्होंने कहा कि सरकार अगर ठान ले तो असंभव को भी संभव कर सकती है.

इसे भी पढ़ें : डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में CM योगी बोले- ‘रूल ऑफ लॉ’ ने बदला यूपी का परसेप्शन

मुरादाबाद एक्सपोर्ट का नया हब बन रहा है- योगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुरादाबाद एक्सपोर्ट का नया हब बन रहा है. पहले त्योहारों पर दंगे होते थे. उत्तर प्रदेश में आज कानून व्यवस्था सुदृढ़ है. 7 साल में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ है. बेटियां और व्यापारी सुरक्षित हैं. प्रदेश में युवाओं को रोजगार मिल रहा है. आज किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा. बिना भेदभाव के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. विकास की ये प्रक्रिया अनवरत चलेगी.