लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि कोई संत या योगी सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता. उन्होंने आगे कहा कि देश इसलिए गुलाम हुआ क्योंकि विदेशी आक्रांता समाज को बांटने में सफल हुए. संत तो सारे समाज को एकजुट कर अपने पदचिह्नों पर चलने के लिए प्रेरित करता है. सीएम ने आगे कहा कि राजनीति सत्ता प्राप्ति नहीं, मूल्यों-आदर्शों की स्थापना का माध्यम है. सिद्धांत विहीन राजनीति मौत का फंदा है.

वहीं उन्होंने पुलिस भर्ती को लेकर भी बड़ी बात कही. योगी ने कहा कि अगले दो साल में यूपी पुलिस में एक लाख नौजवानों की भर्ती होगी.

इसे भी पढ़ें : ‘बटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो…’ CM योगी के बयान को अखिलेश यादव ने बताया निंदनीय

सीएम योगी का बयान हमेशा चर्चा में रहता है. बीते 27 अगस्त को भी सीएम ने एक बयान दिया था. जो काफी चर्चा में था. उन्होंने आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि देश सर्वोपरि है, राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है. लेकिन यह तभी संभव होगा, जब हम (सनातनी) सब एक साथ रहेंगे. हम बटेंगे तो कटेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा था कि बांग्लादेश में देख रहे हो न क्या हो रहा है. ऐसी गलती यहां नहीं होनी चाहिए. एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे.