विक्रम मिश्र, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यूपीएसएसएससी (UPSSSC) चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान उन्होंने पारदर्शी और सुचित्रा पूर्ण प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मेरे लिए और भी ज्यादा प्रसन्नता का क्षण है जब नियुक्ति पत्र वितरित हो रहे थे, मेरी इच्छा थी के 1377 जो अभ्यर्थी हैं उन सभी को मैं यहां पर नियुक्ति पत्र वितरित करूं.

सीएम ने कहा कि ‘मैं उन अभ्यार्थियों को जब नियुक्ति पत्र वितरित कर रहा था तो पूछ रहा था कि आप किस जनपद के रहने वाले हैं. कोई बिजनौर से था, कोई गाजीपुर से था, कोई ललितपुर से था, तो कोई सिद्धार्थनगर से भी था. यानी हर जनपद का प्रतिनिधित्व इन नीतियों में आपको दिखाता होगा. ना जाति का भेद, ना क्षेत्र का भेद और ना किसी प्रकार का कोई भेद. केवल प्रतिभा और आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए प्रतिभाशाली युवाओं को नियुक्ति के प्रति प्रक्रिया के साथ जोड़कर के प्रदेश को नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के मिशन रोजगार के अभियान को आगे बढ़ते हुए इन प्रतिभाशाली युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ लेते हुए उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ाने को तेजी से आगे बढ़ाना है.

इसे भी पढ़ें : भेड़िए की तरह ही उत्पात मचाते थे चाचा और भतीजा- सीएम योगी

आज देश का ग्रोथ इंजन बन चुका है यूपी- योगी

योगी ने कहा कि हम लोगों ने उस लक्ष्य को प्राप्त किया है. पिछले 7 साल में नियुक्ति की प्रक्रिया जो पारदर्शिता से हुई है वह इससे पहले था क्या..? हम लोग साढ़े 6 लाख से ज्यादा नियुक्ति प्रदेश के युवाओं को देते हैं. इन युवाओं ने अपनी प्रतिभा का लाभ प्रदेश को दिया, यही प्रदेश जो देश के विकास का बेरियर माना जाता था लेकिन आज दौड़ता हुआ दिखाई देता है. यही प्रदेश देश के विकास का ग्रोथ इंजन बना. 7 साल पहले ये प्रदेश अर्थव्यवस्था में सातवें नंबर पर था. लेकिन आज ये दूसरे नंबर पर है. मेरा यह मानना है कि नियुक्ति की प्रक्रिया जितनी पारदर्शिता से पूरी होगी और अगर सभी कर्मचारी इस ईमानदारी के साथ काम करेंगे तो ये देश की अर्थव्यवस्था में यह प्रदेश नंबर वन पर हो जाएगा.

मुंगेरीलाल के हसीन सपने…

सीएम ने कहा कि हर बेटी सुरक्षित होगी, हर व्यापारी का सम्मान होगा, अन्नदाता किसान संपन्न होगा और समाज में चारों ओर खुशहाली होगी और उस खुशहाली को लेकर के ही डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. बिना भेदभाव के काम कर रही है. 2017 के पहले जो लोग प्रदेश में लूट मचाए थे आज जब उनके सपनों पर पानी फिर चुका है तो आज टीपू भी सुल्तान बनने चले हैं. आज से 8-10 साल पहले एक धारावाहिक आया था मुंगेरीलाल के हसीन सपने, सपना देखना और वैसे भी इन लोगों को सपने ही दिखाई देते हैं. क्योंकि सपना देखना इन लोग की आदत हो गई है. जब जनता ने इन्हें अवसर दिया था तब उन्होंने प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया और पहचान का संकट खड़ा किया.

इसे भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव बोले- पहले रिश्वत से मिलती थी नौकरी, मंत्री स्वतंत्र देव ने अभ्यर्थियों से कहा- आज आपको जो मिला है उसकी प्रशंसा तो करनी पड़ेगी

जो बेईमानी, भ्रष्टाचार फैलाएंगे उनकी संपत्ति से गरीबों के घर बनेंगे- योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं देख रहा था कि यह युवा चाहे वह किसी भी जिले का हो, आज नियुक्ति प्राप्त करने का अधिकारी दिखता है. बेझिझक आ सकता है. मैं कहता हूं कि आपकी प्रतिभा है, आपके अंदर क्षमता थी तो आपका सिलेक्शन हो गया. कोई आपके मार्ग में बैरियर नहीं बना और आपकी योग्यता और क्षमता के बाद भी कोई बैरियर बनता तो इस बैरियर को हटाने के लिए ये मंच है और हम लोग आए हैं. मैं आश्वस्त करता हूं प्रदेश के अभ्यर्थियों को अगर उनकी योग्यता और क्षमता के आगे कोई बैरियर बनेगा तो उसको हटाएंगे और उसको तोड़ेंगे. जो लोग फिर भी बेईमानी और भ्रष्टाचार फैलाएंगे तो उनकी संपत्ति को कुर्क करके गरीबों के घर बनाने के काम होंगे.

बुलडोजर पर हर एक व्यक्ति के हाथ नहीं फिट हो सकते- योगी

योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों को पहले अवसर मिला उन लोगों ने पहले तो भ्रष्टाचार बसाया. फिर प्रदेश को दंगे की आग में झोंकने का काम किया. प्रदेश के शांतिपूर्ण माहौल को आपस में ही लड़ाने का काम किया. दो मजहबों को आपस में लड़ाने का काम किया. उत्तर प्रदेश में जब शांति और सौहार्द नहीं रहेगा तो कोई निवेश क्यों करेगा? विकास कैसे हो पाएगा? पहचान का संकट खड़ा होगा. हर तबके का व्यक्ति तबाह होगा और आज यह लोग फिर से अपना रंग और रोगन बदल करके नए रूप में आपके सामने प्रदेश की जनता को गुमराह करके आना चाहते हैं. बुलडोजर पर हर एक व्यक्ति के हाथ नहीं फिट हो सकते हैं इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए. बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसमें हो वही चल सकता है. दंगाइयों के सामने हाथ जोड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पास हो जाएंगे.