विक्रम मिश्र, लखनऊ. लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव पर निशाना साधा है. सीएम ने दोनों की तुलना भेड़िए से कर दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह आज भेड़िए एक खास इलाके में उत्पात मचाये हुए हैं वैसे ही कभी समाजवादी पार्टी वाले चाचा और भतीजा में लूट की होड़ लगती थी कि कौन कितना लूट मचाएगा.

सीएम ने कहा कि ‘ये अपनी वसूली के लिए हर तरफ तबाही मचाते थे. ये महाभारत के किरदारों की तरह ही वसूली से जनता को त्रस्त करते थे.’ मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि उन्हें इन नेताओं की बातों में उलझने या फसने या विश्वास करने की आवश्यकता नहीं है.

इसे भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव बोले- पहले रिश्वत से मिलती थी नौकरी, मंत्री स्वतंत्र देव ने अभ्यर्थियों से कहा- आज आपको जो मिला है उसकी प्रशंसा तो करनी पड़ेगी

सीएम ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बुलडोजर के गोरखपुर की तरफ रुख वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 2017 से पहले जिनको जनता हित का कार्य याद नहीं आया अब वो बाते कर रहे हैं. क्योंकि उनके पास अब बातों के अलावा कुछ बचा नहीं है. ऐसे में उनकी बातों को गंभीरता से जनता भी नहीं ले रही है.