विक्रम मिश्र, लखनऊ. अयोध्या में सिंघल फाउंडेशन की ओर से भारतात्मा अशोक सिंघल वेद पुरस्कार 2024 (Bharatma Ashok Singhal Veda Award) का पुरस्कार वितरण समारोह होना है. जो कि शिक्षक दिवस (Teacher’s Day 2024) पर कारसेवकपुरम् में होगा. समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे. फाउंडेशन के न्यासी वीडी जोशी ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि इसके अंतर्गत देशव्यापी लिखित परीक्षा कराई गई थी. परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर प्रायोगिक परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया है. ये परीक्षा हाईवे पर स्थित एक होटल में आज हो रही है.

तीन श्रेणी में दिया जाएगा पुरस्कार

वेद पुरस्कार (Veda Award) की तीन श्रेणियों में दिया जाता है. चयनित अभ्यर्थियों में प्रथम स्थान पाने वाले को तीन लाख का पुरस्कार मेडल और प्रमाण पत्र दिया जाएगा. वहीं द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाता है. इसके अलावा दूसरी श्रेणी में आदर्श वेदाध्यापक को पांच लाख का पुरस्कार, मेडल और प्रमाण पत्र दिया जाएगा. तृतीय श्रेणी में वेदों के प्रचार-प्रसार के प्रति समर्पित उत्तम विद्यालय को 7 लाख की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : अब राम के नाम ही नहीं उनके साथ रहने का मिलेगा मौका, सरकार ने खींचा Vashisht Kunj Township का खाका!

रामनाथ स्वामी मंदिर का होगा लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामसेवकपुरम में तमिलनाडु के एक सामाजिक-धार्मिक संगठन की ओर से निर्मित रामनाथ स्वामी मंदिर का भी लोकार्पण अनुष्ठान करेंगे. मंदिर के व्यवस्थापक लोकनाथन ने बताया कि मुख्यमंत्री गुरुवार को सुबह 10.45 बजे पूजन में शामिल होंगे और साढ़े 11 बजे तक रहेंगे.