वाराणसी। सीएम योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। जहां, वो विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे। इस दौरान योगी सावन में श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाएं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

नशा मुक्ति समिट की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ शाम लगभग 4 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। यहां वे 18 जुलाई से शुरू होने वाले नशा मुक्ति समिट की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही छितौना कांड को लेकर सीएम बैठक ले सकते हैं। दूसरे दिन दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का भी योगी उद्घाटन करेंगे।

READ MORE : UP Rain Alert : उत्तर प्रदेश में फिर से बरसेंगे बादल, 45 से ज्यादा शहरों में बारिश अलर्ट, IMD ने किया अलर्ट

सीएम योगी के वाराणसी दौरे को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। समीक्षा बैठक मद्देनजर सभी अधिकारियों ने अपने स्तर पर तैयारियां कर ली है।