लखनऊ. औरंगजेब की ‘तारीफ’ करने वाले सपा नेता अबू आजमी को लेकर सीएम योगी ने सपा पर करारा हमला बोला है. सीएम योगी ने भड़कते हुए कहा कि सपा अबू आजमी के बयान का खंडन करे. सपा औरंगजेब को अपना आदर्श मानती है. “उस कमबख्‍त (अबू आजमी) को UP भेजो, हम इलाज कर देंगे”.

इसे भी पढ़ें- ‘कातिल हसीना’ का खूनीकांड! Live-in में Love ने Lover को सुलाई मौत की नींद, जानिए प्यार में मौत के खेल की खौफनाक Story…

सीएम योगी ने आगे ये भी कहा कि उस कमबख्त को सपा पार्टी से निकाले. ऐसे व्यक्ति को देश में रहने का हक नहीं.औरंगजेब ने अपने पिता को कैद किया था. औरंगजेब भारत की आस्था पर प्रहार करने वाला था. वो भारत का इस्लामीकरण करने आया था. कोई भी सभ्य व्यक्ति अपनी औलाद का नाम औरंगजेब नहीं रखता.

इसे भी पढ़ें- ‘रामराज्य की दुहाई देते हैं…असल में टैक्सराज, डरराज और झूठराज चला रहे,’ CM योगी को लेकर ये क्या कह गए शिवपाल यादव

दरअसल, महाराष्ट्र में सपा नेता अबू आजमी ने छावा फिल्म को लेकर बयान दिया था. इस दौरान अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ की थी. अबू आजमी ने कहा था कि औरंगजेब क्रूर शासक नहीं था. औरंगजेब और छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनाओं में हिंदू और मुस्लिम दोनों शामिल थे. जो लोग कहते हैं कि छत्रपति शिवाजी महाराज और औरंगजेब के बीच हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई थी, वो गलत कहते हैं.