मथुरा, प्रेम कौशिक. कान्हा की नगरी में जनपद के चहुंओर जन्माष्टमी की धूम रही. जन्मोत्सव में हिस्सा लेने के लिए लाखों भक्त मथुरा पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री कृष्णोत्सव में शिरकत की. फिरोजाबाद का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर करीब तीन बजे मथुरा पहुंचे. उनका हेलीकॉप्टर ओम पैराडाइज मैरिज होम में बने हैलीपैड पर उतरा. यहां से वह कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान पहुंचे. रामलीला मैदान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए सजाए गए भव्य मंच पर आसीन योगी आदित्यनाथ का स्थानीय संतों ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिवादन किया. मुख्यमंत्री योगी ने भी ब्रज के संतों को सम्मानित किया. इसके बाद श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर पूजा-अर्चना कर ठाकुरजी के दर्शन किए.

रामलीला मैदान में श्री कृष्णा महोत्सव में भाग लेने आए मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से ही कान्हा की नगरी में जन्मोत्सव की धूम को देख कर सीएम बेहद खुश नजर आए और उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा दुल्हन की तरह सजी नगरी को देख मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारी को अपना आर्शीवाद दिया. कृष्णोत्सव में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ ने संबोधन की शुरूआत भारत माता की जय के साथ की. उन्होंने कहा कि वे इस अवसर का तीन वर्षों से इंतजार कर रहे थे. आज योगमाया के प्रकटीकरण का दिवस भी है. धरा पर धर्म की स्थापना के लिए कृष्ण का प्राकट्य हुआ था. पहले वर्ष 2019 में आगरा तक आया था. केंद्रीय मंत्री के निधन के कारण मथुरा नहीं आ सका. इस वर्ष कोरोना वायरस नियंत्रण में है, लेकिन फिर सावधानी अपेक्षित है.

उन्होंने कहा कि अब बिहारी जी से यही कामना है कि कोरोना नामक राक्षस का अंत करें. बहुत लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है. महामारी के दौरान सरकारी संसाधन अक्सर कम पड़ते हैं. पीड़ितों के परिवार से संवेदना है. लापरवाही न करें तो महामारी बाल भी बांका नहीं कर सकती. कोरोना रूपी अदृश्य शत्रु से लड़ने की राह प्रधानमंत्री ने दिखाई है. कोरोना गाइड लाइन का पालन करें. मथुरा के विकास के लिए ब्रज तीर्थ विकास परिषद का गठन किया. ब्रज भूमि को पांच हजार वर्षों पूर्व का स्वरूप देने का प्रयास हो रहा है. सीमए ने आगे कहा कि ब्रज क्षेत्र के विकास में कोइ कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. सभी जनप्रतिनिधि इस ओर प्रयासरत हैं. सांस्कृतिक विरासत हमारी पहचान है. अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण आरंभ हो गया है.

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहले राष्ट्रपति हैं जो अयोध्या का दर्शन करने पहुंचे. अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत अंगड़ाई ले रहा है. जो पहले मंदिर जाने में संकोच करते थे अब कह रहे हैं राम हमारे भी हैं कृष्ण हमारे भी हैं. पहले पर्व पर बधाई देने को कोइ नेता नहीं आता था. अब कोइ बंदिश नहीं है भाई. बिहारी जी की कृपा से कुंभ के दौरान कोरोना नहीं आया. हम अपनी आध्यात्मिक संस्कृति को संरक्षित करें. हम यहां के कण-कण में वृंदावन बिहारी लाल का दर्शन करते हें. ब्रजवासी धन्य हैं. उन्हें इस भूमि पर जन्म लेने का सौभाग्य मिला. कृष्णोत्सव की सभी को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने अपना संबोधन समाप्त किया.