लखनऊ. राउंड टेबल सम्मेलन समृद्धि कार्यक्रम में सीएम योगी ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने अपराध, कर्मचारियों का वेतन, प्रदेश की जीडीपी और युवाओं को रोजगार जैसे मुद्दे पर अपनी बात रखी. सीएम योगी ने कहा, आज यूपी देश की नंबर दो की अर्थव्यवस्था है. पहले यूपी की अर्थव्यवस्था सातवें नंबर पर थी. जल्द ही प्रदेश की जीडीपी 32 लाख करोड़ की होगा.
इसे भी पढ़ें- ’24 में बरसा जनता का आशीष, 27 का सत्ताधीश’… चर्चा का विषय बना सपा नेता अखिलेश यादव का पोस्टर, खूब हो रहा वायरल
आगे सीएम योगी ने कहा, दिवाली पर कर्मचारियों को बोनस पर भी फैसला लिया जाना है. तीन फीसदी डीए का प्रस्ताव भी बैठक में आ सकता है. साथ ही उन्होंने कहा, यूपी के पास आज 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव है. पहले 2 लाख करोड़ का बजट होता था. आज 7.5 लाख करोड़ यूपी का बजट है.
सीएम योगी ने जानकारी देते हुए कहा, डूइंग ऑफ बिजनेस में आज हम टॉप अचीवर हैं. देश की पहली रैपिड रेल दिल्ली-मेरठ में प्रारंभ हो रही है. सरकार डेढ़ करोड़ युवाओं को रोजगार की गारंटी दे रही है.
आगे सीएम योगी ने ये भी कहा कि पहले की सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया पालती थी. आज यूपी में लोग अपराध करने से डरते हैं. हमने एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स बनाया. 64 हजार एकड़ जमीन भूमाफिया से मुक्त कराई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक