लखनऊ। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष बना गए हैं। केंद्रीय मंत्री और चुनाव पर्यवेक्षक पीयूष गोयल और विनोद तावड़े ने उनके नाम की घोषणा की है। इस दौरान पुराने भाजपा प्रदेश अध्य़क्ष भूपेंद्र चौधरी ने नए अध्यक्ष पंकज चौधरी को भाजपा का झंडा सौंपा और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सीएम योगी और यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक मौजूद रहेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि आज उत्तर प्रदेश के अंदर हमारे चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो रही है और एक अनुभवी कार्यकर्ता को उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व मिलने के साथ ही उत्तर प्रदेश के अंदर अब नई गति के साथ सरकार और संगठन मिलकर प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप आगे बढ़ने के संकल्प के साथ बढ़ पाएगा। नए दायित्व के कार्य हम सभी के सामने नई चुनौती के साथ हैं। यूपी में 4 करोड़ मतदाता मिसिंग है। चुनाव बूथ स्तर पर लड़ा जाता है। 8 साल में यूपी में कई परिवर्तन हुए। 2027 के लिए विरोधी के पास ताकत नहीं है।
सुशासन के नए मानक स्थापित करेगा
सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि पंकज चौधरी को यूपी बीजेपी के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई। पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं आपके दूरदर्शी नेतृत्व में उ.प्र. भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ और पार्टी के ‘राष्ट्रहित एवं जनकल्याण’ केंद्रित संकल्पों को साकार करने हेतु नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे। प्रदेश संगठन सेवा, समर्पण और सुशासन के नए मानक स्थापित करेगा।
READ MORE: आवारा पशुओं का आतंक: सांड ने अधेड़ को पटका, अस्पताल में हुई मौत
भाजपा प्रचंड विजय प्राप्त करेगी
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी आपको उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल कार्यकाल की अनंत शुभकामनाएं! मुझे पूरा भरोसा है कि आपके नेतृत्व में संगठन नई ऊर्जा और दृढ़ संकल्प के साथ जनसेवा की भावना को और अधिक सशक्त करेगा। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन व आपके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में भाजपा का संगठन असीम ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा तथा निश्चय ही 2027 में उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रचंड विजय प्राप्त करेगी।
READ MORE: आवारा पशुओं का आतंक: सांड ने अधेड़ को पटका, अस्पताल में हुई मौत
बृजेश पाठक ने दी बधाई
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री एवं महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से जनप्रिय सांसद पंकज चौधरी आपको निर्विरोध भाजपा, उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व से संगठन नित नए आयाम स्थापित करेगा।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



