लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में महज तीन साल में सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़कर लगभग पूरी सरकार बदल दी। शुक्रवार को 26 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुजरात मंत्रिमंडल के नए मंत्रियो को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल के कुशल नेतृत्व में आप सभी गुजरात की विकास यात्रा को और गति प्रदान करेंगे।

राज्य समृद्धि के नए मानक स्थापित करेगा

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि गुजरात के उपमुख्यमंत्री के रूप में हर्ष संघवी एवं गुजरात सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले समस्त माननीय गण को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत मंगलकामनाएं! पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल के कुशल नेतृत्व में आप सभी गुजरात की विकास यात्रा को और गति प्रदान करेंगे तथा राज्य समृद्धि के नए मानक स्थापित करेगा।

READ MORE: ‘पहले स्कॉलरशिप हड़प ली जाती थी…’, CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- अब छात्र-छात्राओं के साथ कोई भेदभाव नहीं होता

बता दें कि गुजरात में गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल के सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफ़ा दे दिया था। राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने इसकी पुष्टि की थी।गुजरात विधानसभा चुनाव अभी दो साल दूर हैं, लेकिन राज्य के सभी मंत्रियों के इस्तीफ़ा देने से हलचल मच गई। नए मंत्रियों ने शुक्रवार को महात्मा मंदिर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली।