वाराणसी. शंकर आई अस्पताल को लेकर सीएम योगी का बयान सामने आया है. सीएम योगी ने कहा, मैं आभारी हूं, जगतगुरु शंकराचार्य पूज्य स्वामी विजेंद्र सरस्वती जी का जिनके आशीर्वाद से शंकर हॉस्पिटल फाउंडेशन की ओर से उत्तर प्रदेश में शंकर आई हॉस्पिटल की इस द्वितीय शाखा का शुभारंभ प्रधानमंत्री जी ने उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा कि शंकर आई फाऊंडेशन देश के अंदर नेत्र रोगियों को एक नया जीवन देने का एक प्रतिष्ठित अभियान जगतगुरु पूज्य शंकराचार्य महाराज जी की प्रेरणा से 1977 से चला रहा है. मैं एक बार फिर से प्रधानमंत्री व शंकर फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी का हृदय से अभिनंदन करता हूं, स्वागत करता हूं.
आगे सीएम योगी ने कहा, पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बीएचयू के अंदर सर सुंदरलाल अस्पताल में 100 बेड का MCH विंग, ईएसआईसी हॉस्पिटल में 150 बेड का सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का निर्माण करके न सिर्फ़ काशीवासी बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार व आस पास के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय से लगायत, लाल बहादुर शास्त्री, शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल का उच्चीकरण, महिला अस्पताल का हंड्रेड बेड मेटरनिटी विंग, निर्माण का कार्य सकुशल संपन्न होने के साथ आज काशी में स्वास्थ्य की एक बेहतरीन सुविधा के क्रम में आई शंकर हॉस्पिटल की नवीन इकाई के शुभारंभ के अवसर पर काशी स्वास्थ्य सुविधाओं के बड़े हब के रूप में तैयार हुआ है.
इसे भी पढ़ें- ‘अब काशी हेल्थकेयर हब के रूप में भी विख्यात हो रहा’, PM मोदी ने क्यों कही ये बात?
आगे सीएम योगी ने कहा, हर जनपद में डायलिसिस की सुविधा हो, सीटी स्कैन की सुविधा हो जांच की सुविधा हो 15000 से अधिक आयुष्मान आरोग्य मन्दिर के माध्यम से गांव स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य के सुविधा और ट्रेडीशनल मेडिसिन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो या अभियान पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के अंदर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र धर्मार्थ संस्थाओं का भी महत्वपूर्ण इसमें साथ और योगदान है. मैं आज इस मौके पर शंकरा हॉस्पिटल के काशी के शुभारंभ के अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति हम सबको गौरवान्वित करती है. एक नई प्रेरणा देती है मैं इस मौके पर उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हुए स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं ,जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी विजेंद्र सरस्वती जी महाराज व अन्य महानुभावों का अभिनंदन को स्वागत करता हूं. काशी के विकास के अभियान में सहभागी होने के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक