Swami Vivekananda Jayanti: हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जाती है। उनके जन्म जयंती को हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन केवल एक महान संन्यासी को याद करने का नहीं, बल्कि उस सोच को समझने का अवसर है। इस अवसर और देश के तमाम बड़े नेता उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। सीएम योगी ने भी उन्हें याद कर पुष्पांजलि अर्पित की है।
भारतीय ज्ञान-परंपरा के ध्वजवाहक
सीएम योगी ने कहा कि ‘गर्व से कहो, हम हिंदू हैं’ भारतीय ज्ञान-परंपरा के ध्वजवाहक, विश्व मंच पर सनातन संस्कृति को पुनर्स्थापित करने वाले राष्ट्रप्रेरक युवा संन्यासी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन एवं ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। स्वामी जी के विचारों ने यह सिद्ध किया कि हिंदू धर्म मानवता के समग्र उत्कर्ष एवं कल्याण का सर्वोच्च मार्गदर्शक है। आइए, ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर उनके विचारों को जीवन में धारण कर राष्ट्र सेवा और समाज-उत्थान के संकल्प को और दृढ़ करें। उनके प्रेरणादायी विचार सदैव हमें राह दिखाते रहेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


