लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया. माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और सतीश द्विवेदी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि कई वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हो रही है. इस के लिए उच्च, माध्यमिक और तकनीकी विभागों में एक लाख से ऊपर भर्तियां की गई.
सीएम योगी ने कहा कि सभी नवचयनित शिक्षक के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज अलॉट हो गए हैं. आपने जब पठन-पाठन किया होगा तो आप 1986 की शिक्षा नीति को ग्रहण किया होगा, लेकिन 2022 से आप नई शिक्षा नीति को ग्रहण करेंगे. शिक्षा केवल किताबी ज्ञान न हो, बल्कि एक इनोवेशन होगा. नई शिक्षा नीति में इसी को ध्यान दिया गया है, इसलिए आपको अभी से तैयार करना होगा. 2017 से पहले हर चयन प्रक्रिया में बेईमानी का घुन लग जाता था और युवा हताश हो जाता था. हमने अबतक साढ़े 4 लाख विभिन्न विभागों में दी हैं. ये सभी भर्तियां पिछली सरकारों में रुकी हुई थी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेईमानी और भृष्टाचार में व्यवस्था आकंठ डूबी हुई थी. आज जब हमने इसे काबू किया तो इसके प्रभाव दिखाई पड़ रहे हैं. डाटा निकाल कर देखिए इतनी सरकारी नौकरियां कभी नही दी गई हैं. कानून व्यवस्था के बारे में देश दुनिया की भावनाएं बदली हैं. आज प्रदेश निवेश हो रहा है. कोई भी माफिया अब किसी को परेशान नही कर सकता. प्रदेश इज ऑफ डूइंग बिजनेस में 16,17वें स्थान से दूसरे स्थान पर आ गया है. देश की अर्थव्यवस्था में हमारी सरकार के परिश्रम का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बना है. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का कार्य एक तरफ विकास कर रहा है और निवेश भी कर रहा है.
सीम योगी ने कहा कि ये वही प्रदेश है जहां का युवा बाहर भागता था. आपने 2017 का लोक संकल्प पत्र पढा होगा. हमने उस उजाड़ प्रदेश को मैपिंग करके इन्वेस्टर सम्मिट किया था. वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट एक देश की लोकप्रिय योजना बन गई है. ये कार्य पहले भी हो सकते थे. प्रदेश मे नौजवान को नौकरी और रोजगार मिले ये पिछली सरकारों की मंशा नही थी. आज 2021 में उत्तर प्रदेश की बेरोजगारी दर 4.1% रह गई है. आप सभी शिक्षक चयनित होकर जा रहे हैं, इस परीक्षा में कहीं भी किसी भी जगह कोई सिफारिश कराने की नौबत नही आई होगी. जब किसी भी सिफारिश की जरूरत नही हुई तो सरकार की भी आपसे एक अपेक्षा रखती है. सरकार आपसे कृतज्ञता की अपेक्षा रखती है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से संपादित हुई है. इसीलिए सरकार एक स्वस्थ और सकारात्मक माहौल बनाने की आपसे अपेक्षा रखती है. यही संकल्प आपका होना चाहिए. जिस इंटर कॉलेज में आप जाएंगे वो पीढ़ी ही आज शासन प्रशासन को आज लीड कर रही है. आज के पीढ़ी को एक विश्वास बनाने की जरूरत है जो आपको करना है. यदि विद्यालय 9 बजे शुरू हो रहा है तो कोशिश करना होगा कि आप साढ़े 8 बजे विद्यालय पहुंचे. 4 बजे स्कूल छूटता है तो आप को आधे घण्टे बाद निकलना चाहिए. याद रखिए एक 16,17 वर्ष के युवा के साथ अगर आप शिक्षा देने में यदि उदासीनता दिखाएंगे तो याद रखिए अगले 70,80 वर्ष वो छात्र आपको केवल अपशब्द ही बोलेगा. इसीलिए नींव निर्माण की जिम्मेदारी आपकी है.