लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून व्यस्था दुरूस्त करने के लिए अहम बैठक ली। लॉ एंड ऑर्डर की मीटिंग में योगी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए और किसी भी सूरत में अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार को फटकार लगाई।
महिला की हत्या वाली घटना रोकी जा सकती थी
सीएम योगी ने कहा कि महिला के साथ हो रहे अत्यचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। रेप व हत्या के मामले में अपराधियों के खिलाफ सख्त बरते। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला की हत्या वाली घटना रोकी जा सकती थी। राज्य के सुनसान इलाके में चेकिंग बढ़ाई जाई। रात्रि के समय पुलिस पेट्रोलिंग पर ध्यान दें और किसी प्रकार के संदेह होने पर कार्रवाई करे।
READ MORE : युवती के प्यार में पड़ा 2 बच्चों का बाप, घर वाले बाहर गए तो कर दिया ऐसा कांड, पलभर में उजड़ गई जिंदगी
ऑटो-ई-रिक्शा ड्राइवरों का वेरिफिकेशन
बता दें कि बीते दिनों लखनऊ में ऑटो चालक ने इंटरव्यू देकर चिनहट जा रही युवती का रेप करके मर्डर कर दिया था। घटना के बाद योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया और प्रदेश के ऑटो और ई-रिक्शा ड्राइवरों का वेरिफिकेशन करने का आदेश दिया। जिसके तहत आपराधिक प्रवृत्ति के ऑटो ड्राइवरों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े 75 जिलों के SP-DM को चेतावनी दी और कहा कि लखनऊ जैसी घटना दोबारा किसी भी जिले में न हो।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें