लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान जन आस्था का सम्मान करना करें। किस भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं होगी, जो भी माहौल खराब करने का प्रयास करेगा। उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए हैं। जिसकी तैयारी में पुलिस प्रशासन जुट गया है।

READ MORE : बहराइच में भीषण सड़क हादसा : अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत

नमाज को लेकर दिए निर्देश

बताया जा रहा है कि होलिकोत्सव के दिन शुक्रवार की नमाज होगी। जिसको लेकर योगी ने पुलिस को अलर्ट मोर्ड पर रहने के निर्देश दिए हैं। योगी ने कहा कि इस दौरान सड़कों पर कतई कोई भी वाहन खड़े न हों। इंतजाम ऐसा करे कि व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की चूक की कोई गुंजाइश न हो। सीएम योगी ने अधिकारीयों को कहा कि जल की गुणवत्ता बनी रहे। मॉनिटरिंग करते रहें। साथ ही अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को चिन्हित करने के निर्देश दिया।

READ MORE : UP Weather Today : उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में ग्रीन जोन, इन जगहों में गर्मी को लेकर अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का अंतिम स्नान

बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का अंतिम स्नान होगा। ऐसे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। जिसकी तैयारी में पुलिस और मेला प्रशासन जुट गया है। सीएम योगी खुद अंतिम स्नान की निगरानी कर सकते हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर देश के कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। महाकुंभ के समापन समारोह की तैयारियां भी जोरों से चल रही है। महाकुंभ का आज 40वां दिन है। अब तक 58 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में स्नान कर लिया है।