मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मथुरा में 123 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति दी। उन्होंने उत्तर प्रदेश ब्रजतीर्थ विकास परिषद की बैठक की अध्यक्षता में इन प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए उन्होंने कहा कि योजनाओं पर जल्द काम शुरू किया जाए। इसके अलावा सीएम योगी ने परखम में चल रहे आरएसएस के शिविर में पहुंचकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। 

महाराष्ट्र के मैदान में योगी की एंट्री! मुंबई में भी हो रहा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे का विस्तार, सड़कों पर लगे पोस्टर खींच रहे लोगों का ध्यान

सीएम ने उप्र ब्रजतीर्थ विकास परिषद की सातवीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में ब्रज तीर्थ पथ परियोजना, मथुरा वृन्दावन में गोवर्धन कनेक्ट परियोजना, मथुरा वृन्दावन रेल बस मार्ग के स्थान पर यातायात के वैकल्पिक साधन विकसित करने तथा यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा जनपद मथुरा में राया अर्बन एरिया विकसित किए जाने का प्रस्ताव परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि काशी और अयोध्या की तरह ही मथुरा का समग्र विकास किया जाए।

हरियाणा की तरह UP में भी मैदान तैयार करके देगी RSS ? सीएम योगी और मोहन भागवत के बीच हुई मुलाकात, निकाले जा रहे कई सियासी मायने

इसके आलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि ब्रज के विकास के लिए जो भी बेहतर हो वो कीजिए। CM ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के भी अधिकारियों को  दिशा निर्देश दिए है।