लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति और पोंगल पर्व की शुभकामनाएं दी है। योगी ने संक्राति पर्व पर माघ मेले में संंगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि भगवान भास्कर की कृपा तथा माँ गंगा-यमुना-सरस्वती का आशीष सभी पर सदा बना रहे, यही प्रार्थना है।
सीएम योगी ने कहा कि लोक आस्था और जगत पिता भगवान सूर्य की उपासना के पावन पर्व ‘मकर संक्रांति’ के सुअवसर पर पवित्र संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान भास्कर की कृपा तथा माँ गंगा-यमुना-सरस्वती का आशीष सभी पर सदा बना रहे, यही प्रार्थना है।
READ MORE: Magh Mela 2026: मकर संक्रांति पर दूसरा स्नान पर्व आज, 2 से ढाई करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान
पोंगल पर्व की दी शुभकामनाएं
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा कि कृषि-संस्कृति, प्रकृति-संरक्षण और अन्नदाता किसानों के पुरुषार्थ को समर्पित पावन पोंगल पर्व की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। समृद्धि और सद्भाव का संदेश देने वाला यह पर्व सभी के जीवन को सुख, शांति, आनंद और आरोग्यता से परिपूर्ण करे, यही प्रार्थना है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


