गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। सुबह-सुबह योगी ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और गौसेवा किया। इसके बाद बाद उन्होंने मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में भाग लिया। जहां योगी ने कई लोगों की समस्याएं सुनी और उनके तत्काल समाधान के लिए निर्देश दिए।
सीएम योगी ने दूर-दराज से अपनी समस्याएं लेकर आए लोगों को मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सभी की समस्या का समाधान होगा। स्वास्थ्य संबंधी समस्या लेकर आए कुछ लोगों को इलाज का आश्वासन दिया। साथ ही हर समस्या का प्रभावी निस्तारण कराने की बात कही। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जन समस्याओं पर त्वरित संवेदनशीलता दिखाएं। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे थे। यहां पहुंचते ही उन्होंने गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया। साथ ही ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का आशीर्वाद ग्रहण किया।
READ MORE : UP Weather : यूपी में कोहरे का कहर जारी, अयोध्या से फुरसतगंज तक जोरदार ठंड, इन जिलों में बारिश के आसार
शुक्रवार शाम योगी ने अधिकारियों की बैठक ली और श्रद्धालुओं की किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखने का निर्देश दिया। योगी ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और जाम की स्थिति में तत्काल रास्ता क्लियर कराने की बात कही। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों ने रूट डायवर्जन के बारे में विस्तार से बताया। अधिकारियों की बैठक लेने के बाद योगी तकरीबन 3 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। मंदिर में मौजूद अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक ली और वहां हो रहे विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की बात कही। मुख्यमंत्री शनिवार को प्रयागराज के लिए रवाना हो सकते हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें