लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनी और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में दौरे के दूसरे दिन शनिवार की सुबह नित्य दिनचर्या के बाद गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया. सीएम ने लोगों की फरियाद सुनी और उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया. जनता दरबार में गोरखपुर सहित अन्य जिलों से करीब 100 से अधिक फरियादी आए थे. सीएम योगी आदित्यनाथ एक-एक कर फरियादियों के पास गए. सबकी समस्या सुनने के साथ प्रार्थना पत्र लेकर अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया. अधिकारियों से कहा कि गोरखपुर मंडल के शिकायती पत्रों का निस्तारण वह जल्द करें. इस दौरान भू-माफिया की शिकायत पर सीएम ने सख्त रुख अपनाया तो अधिकारी चुरंत मौके पर दौड़ पड़े.

बता दें कि जनता दरबार में मुख्यमंत्री के पास सबसे अधिक शिकायतें पुलिस और जमीनी विवादों से जुड़ी पहुंची. सीएम योगी ने इस पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़े मुद्दे थाने पर ही खत्म हो जाने चाहिए. यहां आने की नौबत नहीं आनी चाहिए.