Politics On Bulldozer: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही बुलडोजर चर्चा में है. एक बार फिर बुलडोजर पर सियासत ते हो गई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 2027 में सपा सरकार बनते ही बुलडोजर गोरखपुर भेजेंगे. जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए अखिलेश यादव को करारा जवाब दिया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुलडोजर जैसी क्षमता जिसके अंदर हो वही बुलडोजर चला सकता है. बुलडोज़र चलाने के लिए दिल दिमाग चाहिए.

दरअसल, मंगलवार को अखिलेश यादव प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर गोरखपुर के पार्टी संगठन के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे. अखिलेश ने कहा था कि पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में निर्दोष लोगों को सताया जा रहा है. किसान परेशान हैं. नौजवानों का भविष्य अंधकारमय है.

Politics On Bulldozer: अखिलेश यादव ने कहा था कि सपा सरकार बनते ही बुलडोजर गोरखपुर भेजेंगे. 2027 में सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा. प्रदेश के सभी बुलडोजर गोरखपुर भेजे जाएंगे. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा था कि BJP सरकार निर्दोष लोगों को फंसा रही है.