गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान का उद्घाटन किया. यह उद्यान रविवार को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
उद्घाटन समारोह में सांसद रवि किशन, राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला, विधायक संगीता यादव, विपिन सिंह, फतेह बहादुर सिंह, महेंद्र पाल सिंह, एडीजी अखिल कुमार, डीआईजी प्रीतिन्दर सिंह, मंडलायुक्त जयंत नारलीकर, जिला अधिकारी के विजेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी आज शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान का करेंगे शुभारंभ
उद्यान में गैंडा, जेब्रा, हिमायलन ब्लैक बीयर, स्लाथ बीयर, वुल्फ, लैपर्ड कैट, फिशिंग कैट, खरहा और अन्य प्राणी हैं. इनके लिए बाड़े बनाए गए हैं. यहां घूमने आने वाले लोगों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना होगा.