लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ग्राउंड जीरो पर लगातार निरिक्षण कर रहे हैं. उन्होंने 18 दिन में 10 मंडलों का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने 40 जिलों समीक्षा की है.
बता दें कि सीएम की कोरोना रिपोर्ट 30 अप्रैल को निगेटिव आई थी. इसके बाद लगातार निरीक्षण कर हैं. सबसे पहले डीआरडीओ में बने कोविड अस्पताल कानिरीक्षण था. सीएम ने होम आइसोलेशन में रहते हुए भी रोजाना समीक्षा बैठक की. समाज के सभी तबकों से भी सीएम योगी ने संवाद किया. सीएम योगी ग्राउंड जीरो पर जनप्रतिनिधियों से फीड बैक ले रहे हैं और अधिकारियों के साथ बैठक करके कोरोना नियंत्रण के लिए स्थानीय स्तर पर किए जा रहे उपायों की समीक्षा भी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – कोरोना वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर की शर्तों को बनाया आसान, फाइजर, मॉडर्ना जैसी कंपनियां भी अब दाखिल कर सकेंगी टेंडर
साथ ही वह लोगों से मिल कर भौतिक निरीक्षण भी कर रहे हैं. कुछ जगह लापरवाही मिलने पर उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. जिलों के दौरे में योगी इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) और वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण भी कर रहे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
Read more – Cyclone Tauktae: Heavy Rains Lash Mumbai and Gujarat As Storm Intensifies; Mumbai Shuts Down Airport