प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को संगम क्षेत्र का निरीक्षण किया। साथ ही महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने महाकुंभ 2025 में सुरक्षा और स्वच्छता के लिए प्रयागराज में 237.38 करोड़ की परियोजनाओं का अनावरण और शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कुंभ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। प्रयागराज की वैश्विक छवि बनी है।
यह भी पढ़े : शादी में आतिशबाजी करना पड़ा भारी : एक चिंगारी और दूल्हे की कार का काम तमाम, VIDEO आया सामने
मुख्यमंत्री ने परेड मैदान में स्वच्छता और आग से बचाव से संबंधित उपकरणों का लोकार्पण किया। सीएम ने स्वच्छाग्रहियों एवं सफाई कर्मियों को किट तथा नाविकों को लाइफ जैकेट प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा सफाई कर्मियों ने सराहनीय काम किया हैं, इसके लिए उनका सम्मान होना चाहिए। दुनियाभर में कुंभ की स्वच्छता की चर्चा हो रही है, संगम स्थल से लेकर नदियों और घाटों में सफाई कर्मियों की मेहनत दिख रही हैं। महाकुंभ के सफल आयोजन का खाका तैयार हो रहा है, 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच 6 महास्नान होंगे।
यह भी पढ़े : विधायक नसीम सोलंकी को विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई शपथ, दिया आशीर्वाद, नवनिर्वाचित MLA ने कही ये बात
सीएम ने कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सांस्कृतिक समागम होगा और उन्हें हर तरह की सुविधाएं मिलेंगी। श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए 7 नए बस स्टेशन बनाए जा रहे हैं। 1 लाख से अधिक शौचालय बनाए जा रहे हैं और गाड़ियों की व्यवस्थित करने के लिए 1050 हेक्टेयर में पार्किंग बनाई जा रही है। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया। बता दें कि प्रधानमंत्री ने 13 दिसंबर को संगम नगरी आने वाले हैं, पीएम के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस निषादराज क्रूज ला जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक