लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने मंगलवार को यूपी की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की। उत्तर प्रदेश में SIR बाद 12 करोड़ 55 लाख से ज्यादा वोटर हैं। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे मंत्रिमंडल को जमीन पर उतरने के निर्देश दिए है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सूची में कितने पात्र लोग नहीं है, इसकी छानबीन करें। साथ ही सीएम ने जी रामजी योजना के प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी दी है।

अपने प्रभार जिले की मतदाता सूची हासिल करें

एसआईआर के मसले पर सीएम योगी ने सभी मंत्रियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। सभी मंत्री अपने प्रभार जिले की मतदाता सूची हासिल करें और किसी भी दशा में कोई पात्र मतदाता वोटर बनने से बचा न रह जाए। इसका विशेष रूप से ध्यान रखे। जिन मतदाताओं का नाम सूची में नहीं हैं। उनके फॉर्म तत्काल भरवाएं और मतदाता सूची में जोड़वाए। साथ ही विधानसभा वार सभी मतदाताओं के नामों की जांच करवाएं। इस समय मतदाता सूची पर की गई मेहनत से आगे चुनाव के रास्ते आसान हो जाएंगे।

READ MORE: भाजपा जाए तो जीवन बच जाए! इंदौर के बाद गुजरात में गंदे पानी का कहर, अखिलेश यादव ने गंदे पानी को लेकर सरकार को घेरा

जी रामजी योजना की खूबियां गिनाए

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों से कहा कि पीसी और अन्य कार्यक्रमों के जरिए प्रचार-प्रसार करें। जी रामजी योजना को लेकर विपक्ष जो भ्रम फैला रहा है। उसका खंडन करे और जी रामजी योजना की खूबियां गिनाए। साथ ही सिपाही भर्ती को लेकर जो फैसले लिए गए है, उसे जनता को बताएं। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ड्राफ्ट सूची में सभी कार्यकर्ता अपना नाम, अपने परिवार जनों का नाम, जांच लें। किसी भी ऐसे व्यक्ति का नाम न छूटने पाए जो मतदान की योग्यता रखता है, ये हम सभी की जिम्मेदारी है।

READ MORE: मौका है…अभी भी देर नहीं हुई है! SIR में 75 जिलों से 2.89 करोड़ मतदाताओं के काटे गए नाम, 6 फरवरी तक कर सकते हैं दावा आपत्ति

यूपी में SIR में 75 जिलों में कहां कितने वोट कटे

लखनऊ में 30.04% वोट कटे

सहारनपुर में 16.37%

मुजफ्फरनगर में 16.29% वोट कटे

मेरठ में 24.65%

गाजियाबाद में 28.83% वोट कटे

बुलन्दशहर में 15.14%

गौतमबुद्ध नगर में 23.98% वोट कटे

बागपत में 18.15%

आगरा में 23.25% वोट कटे

अलीगढ में 18.60%

मथुरा में 19.19% वोट कटे

फिरोजाबाद में 18.13%,

मैनपुरी में 16.17% वोट कटे

एटा में 16.80%

हाथरस में 16.30% वोट कटे

बरेली में 20.99%

बदायूं में 20.39% वोट कटे

शाहजहांपुर में 21.76%

पीलीभीत में 13.61% वोट कटे

मुरादाबाद में 15.76%

रामपुर में 18.29% वोट कटे

बिजनौर में 15.53%

अमरोहा में 13.22% वोट कटे

कानपुर नगर में 25.50%

कानपुर देहात 15.26% वोट कटे

इटावा में 18.95%

फर्रुखाबाद में 20.80% वोट कटे

कन्नौज में 21.57%

औरैया में 15.36% वोट कटे

प्रयागराज में 24.64%

फतेहपुर में 16.32% वोट कटे

प्रतापगढ़ में 19.81%

कौशांबी में 18% वोट कटे

झांसी में 13.92%

ललितपुर में 9.95% वोट कटे

जालौन में 16.34%

हमीरपुर में 10.78% वोट कटे

महोबा में 12.42%

बांदा में 13% वोट कटे

चित्रकूट में 13.67%

वाराणसी में 18.18% वोट कटे

जौनपुर में 16.51%

गाजीपुर में 13.85% वोट कटे

चंदौली में 15.45%

मिर्जापुर में 17.94% वोट कटे

सोनभद्र में 17.93%

भदोही में 16.73% वोट कटे

आजमगढ़ में 15.25%

मऊ में 17.52% वोट कटे

बलिया में 18.16%

गोरखपुर में 17.61% वोट कटे

महाराजगंज में 15.11%

देवरिया में 17.22% वोट कटे

कुशीनगर में 18.65%

सोनभद्र में 17.93% वोट कटे

भदोही में 16.73%

आजमगढ़ में 15.25% वोट कटे

बस्ती में 15.70%

सिद्धार्थनगर में 20.33% वोट कटे

संत कबीर नगर में 19.96%

उन्नाव में 17.51%

रायबरेली में 16.35% वोट कटे

सीतापुर में 19.55%

हरदोई में 18.04% वोट कटे

लखीमपुर खीरी में 17.50%

गोंडा में 18.40% वोट कटे

बहराइच में 20.44%

बलरामपुर में 25.98% वोट कटे

श्रावस्ती में 16.51%

अयोध्या में 17.69% वोट कटे

सुल्तानपुर में 17.19%

बाराबंकी में 16.00% वोट कटे

अम्बेडकरनगर में 13.82%

कासगंज में 16.28% वोट कटे

अमेठी में 18.60%

हापुड़ में 22.30% वोट कटे

शामली में 16.75%

संभल में 20.29% वोट कटे