अयोध्या. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के अवसर पर प्रदेशवासियों ऐतिहासिक दिन की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने इस साल दीपावली के अवसर पर अयोध्या धाम में भगवान राम की जन्मभूमि पर बने मंदिर में भी असंख्य दीप प्रज्वलित होने की भी जानकारी दी.
सीएम योगी ने कहा, अयोध्या में ये ऐतिहासिक दीपोत्सव है. ये दीपोत्सव का आठवां संस्करण है. ये आह्लादित करने वाला क्षण है. 500 साल बाद अयोध्या में भव्य दीवाली मनाया जा रहा है. 500 साल बाद रामलला विराजमान हुए हैं. अयोध्या में महाआरती का भी रिकॉर्ड बनेगा.
इसे भी पढ़ें- ‘रेल गाड़ी को भाजपा ने झेल गाड़ी बना दिया’… अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला करारा हमला, जानिए और क्या कहा?
सीएम ने कहा, ‘अयोध्या में 2017 से पहले बिजली नहीं मिलती थी’. शहादत देने वालों को नमन करता हूं. सनातन धर्म की परंपरा का उत्सव मनाएं. 500 सालों का अंधकार खत्म कर रामलला आए हैं. विपक्ष में प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए है. आज अयोध्या चमक रही है. दुनिया यहां आ रही है. डबल इंजन की सरकार ने जो कहा करके दिखाया है. अयोध्यावासियों को आगे आना होगा. अयोध्या के लोगों को अब साबित करना होगा. सनातन ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें- रामनगरी में दीपोत्सव की धूमः CM योगी ने अपने मंत्रियों के साथ खींचा प्रभु श्रीराम का रथ, कही ये बात…
विपक्ष को लेकर उन्होनें कहा, जिन्हें काम नहीं करना था, वो सवाल उठाते थे. बीजेपी सरकार ने अयोध्या की काया पलट दी है. विपक्ष अयोध्या के विकास का बैरियर बन रहा है. माफियाओं की तर्ज पर ऐसे बैरियर हटाए जा रहे हैं. हमें सनातन धर्म के बैरियर को भी हटाना है. अयोध्या का बदला स्वरुप दुनिया को आकर्षित कर रहा है. 10 करोड़ गरीबों को उज्ज्वला योजना का लाभ, 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन की सुविधा का लाभ मिल रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक