लखनऊ. स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार सुबह मुंबई में निधन हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी शोक व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि ‘स्वर कोकिला, ‘भारत रत्न’ आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें.’

मायावती ने लिखा, ”अपनी सुरीली व मनमोहक आवाज से लोगों के दिल-दिमाग पर कई दशकों तक राज करने वाली लता मंगेशकर के आज निधन की खबर अति-दुःखद. गीत-संगीत जगत को अपूर्णीय क्षति. उनके परिवार व समस्त प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.’

अखिलेश यादव ने कहा कि ‘ए मेरे वतन के लोगों… जरा याद करो स्वर-वाणी… भावभीनी श्रद्धांजलि!’