लखनऊ। पहलगाम आतंकी हमले के 15वें दिन भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर की एक फोटो शेयर की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि “जय हिंद! जय हिंद की सेना”।

मायावती-अखिलेश ने क्या कहा

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऑपरेशन सिंदूर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना की ऑपरेशन सिंदूर कार्रवाई गौरवमय व सराहनीय। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पराक्रमो विजयते! !!!! सपा सांसद और अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव ने एक्स पर लिखा दुनिया की सबसे बहादुर और पराक्रमी सेना पर हम सबको गर्व है। जय हिंद जय भारत।

READ MORE : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने ऐसा क्या बोल दिया कि जोर-जोर से चिल्लाने लगे लोग

भारतीय सेना के शौर्य को बारंबार प्रणाम।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत की आत्मा पर प्रहार करने वालों के खिलाफ भारतीय सेना के अद्भुत शौर्य व साहस को बारंबार प्रणाम। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल व शक्तिशाली नेतृत्व पर देश की 140 करोड़ जनता को उन पर अपनी सुरक्षा का पूरा भरोसा है। पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या का भारतीय सेनाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से करारा जवाब दिया है। यह नया भारत है, दहशतगर्दी का जवाब पाकिस्तान में घुसकर, आतंक की फैक्ट्री को तहस-नहस कर दिया जाता है। सेना के शौर्य पर गर्व है, जय हिंद! वंदेमातरम्!

READ MORE : ‘पूरा देश यही चाहता था’, ऑपरेशन सिंदूर पर अजय राय ने दी प्रतिक्रिया, कहा- पहलगाम हमले के मृतकों के परिजनों को आज सुकून मिलेगा

सरकार जो कहती है वो करती है

योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हम भारतीय सेना को धन्यवाद करते हैं। सरकार जो कहती है वो करती है। दुनिया के तमाम देशों ने भारत का साथ दिया। पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमले हुए हैं और उनको ध्वस्त किया गया है।

अजय राय ने जवानों को दी शुभकामनाएं

वहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जवानों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पूरा देश यही चाहता था और हम देश के साथ खड़े हैं। अजय राय ने आतंकवाद को पनाह देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि पहलगाम हमले के मृतकों के परिजनों को आज सुकून मिलेगा।

सतीश महाना बोले- हमें अपनी सेना पर गर्व है

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण पर विधान सभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रति गहरा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल एक सैन्य अभियान नहीं, अपितु हर भारतीय के हृदय की पीड़ा पर मरहम रखने वाला क्षण है। यह ऑपरेशन भारतीय सेना के अदम्य शौर्य, पराक्रम और संकल्प का सजीव प्रमाण है। हमें अपनी सेना पर गर्व है, जो हर बार देश की अस्मिता के लिए ढाल बनकर खड़ी होती है।

READ MORE : यूपी के 19 जिलों में आज मॉकड्रिल : किस जिले में कितने बजेगा सायरन, जानें टाइमिंग

इस ऑपरेशन के तहत भारत ने बुधवार रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। इन हमलों में जैश-लश्कर के हेडक्वार्टर तबाह होने की खबर है। वहीं हमले में 30 मौतें होने की सूचना है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें