गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर है। योगी के दौरे के मद्देनजर अधिकारियों ने सारी तैयारियां कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। सीएम गोरखपुर को 2251 करोड़ की सौगात देंगे। इस दौरान वे कई परियोजना का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।
संग्रहालय का करेंगे भी शिलान्यास
बताया जा रहा है कि सुबह 10 बजे से प्लास्टिक पार्क में सीएम योगी कार्यक्रम शुरू होगा। इस दौरान योगी आवासीय योजना के प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। साथ ही औद्योगिक भूखंडों के आवंटन पत्र भी सौंपेंगे। गोरखा युद्ध स्मारक का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। सीएम संग्रहालय का भी शिलान्यास करेंगे।
READ MORE: रामलला के दरबार में CM योगी ने लगाई हाजिरी, संकट मोचन हनुमानगढ़ी के दर्शन कर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से ली ये जानकारी…
प्लास्टिक पार्क के बाद शाम 4 बजे गोरखा युद्ध स्मारक पर सीएम योगी का एक और कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान के साथ शाम 4.30 बजे गोरखा युद्ध स्मारक का शिलान्यास करेंगे। जल निगम की सीएंडडीएस यूनिट गोरखा युद्ध स्मारक के सुंदरीकरण और संग्रहालय का निर्माण कराएगी, जिसकी लागत 44 करोड़ 73 लाख 37 हजार रुपये आएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें