लखनऊ. सीएम योगी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे. मुख्यमंत्री यहां मंडल अध्यक्ष और प्रभारियों को विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे. इस दौरान प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में होगा. वहीं मुख्यमंत्री गोरखनाथ कॉम्पलेक्स का लोकार्पण करेंगे और व्यापारियों को दीपावली का तोहफा भी देंगे. सीएम योगी गोरक्षनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे.

बता दें कि शुक्रवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ के दौरे पर थे और उन्होंने चुनाव जीतने के लिए चुनाव प्रभारियों के साथ मिलकर रणनीति बनाई है. वहीं आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर जाएंगे, जहां वह विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर रामगढ़ताल क्षेत्र में स्थित योगीराज बाबा गंभीरनाथ सभागार में बीजेपी की बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में गोरखपुर क्षेत्र के नेता शामिल होंगे.

इस बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, राष्ट्रीय मंत्री और गोरखपुर क्षेत्र के संगठन प्रभारी अरविंद मनन भी रहेंगे. जहां पर पूर्वांचल में जीत के लिए सीएम योगी कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति पर चर्चा करेंगे. असल में बीजेपी के लिए पूर्वांचल काफी अहम है. क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनाव की जीत में पूर्वांचल ने अहम भूमिका निभाई थी.