लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम योगी ने उन्हें भारत की हर बेटी के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया है। उन्होंने कहा कि उनकी बहादुरी की मिसाल आज भी पूरे देश में दी जाती है। मां भारती की सेवा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाली वीरांगना को शत शत नमन। उनका जीवन स्त्री-शक्ति के उस उज्ज्वल अध्याय को उकेरता है, जिसने राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा के लिए अपनी हर सांस मातृभूमि को समर्पित कर दी।

सीएम योगी ने किया नमन

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा कि अदम्य साहस, असाधारण नेतृत्व क्षमता और अप्रतिम रणकौशल की प्रतीक वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में रानी लक्ष्मीबाई के सेनादल में नेतृत्व की भूमिका निभाते हुए उन्होंने अपने अद्भुत शौर्य और रणनीति से पराधीनता की जंजीरों को तोड़ने का विराट संदेश दिया था। उनका त्याग, पराक्रम और मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण भारत की हर बेटी के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

READ MORE: सीएम योगी का प्रयागराज दौरा आज, माघ मेले की तैयारियों की करेंगे समीक्षा,जानिए उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम

दुर्गा दल का किया था नेतृत्व

बता दें कि वीरांगना झलकारी बाई जन्म 22 22 नवंबर 1830 को हुआ था। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की सेना की महत्वपूर्ण धुरी रहीं झलकारी बाई ने दुर्गा दल का नेतृत्व करते हुए जिस दृष्टि, धैर्य और पराक्रम का परिचय दिया, वह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अद्वितीय है। लोकगीतों में उनकी वीरता आज भी जिंदा है। बुंदेलखंड के कण-कण में वीरांगना झलकारी बाई की कहानी है। वहां के लोग उन्हें भगवान मानते हैं।