वाराणसी। सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय काशी दौरे (CM Yogi Kashi Visit) पर है। काशी पहुंचते ही उन्होंने सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की स्थिति पर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने 18 जुलाई से शुरू होने वाले नशा मुक्ति समिट की तैयारियों की समीक्षा भी की। साथ ही अफसरों को कार्य में लापरवाही न बरतने और विकास कार्यों का सही संचालन करने के निर्देश दिए है।

काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की

सर्किट हाउस अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ काल भैरव मंदिर के लिए रवाना हुए। जहां, उन्होंने काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ दर्शन पूजन किया। इस दौरान योगी ने (CM Yogi Kashi Visit) सावन में श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाएं का स्थलीय निरीक्षण किया।

READ MORE : UP Rain Alert : उत्तर प्रदेश में फिर से बरसेंगे बादल, 45 से ज्यादा शहरों में बारिश अलर्ट, IMD ने किया अलर्ट

वहीं सीएम योगी के वाराणसी दौरे (CM Yogi Kashi Visit) को लेकर अधिकारियों ने सारी तैयारियां कर ली थी। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। समीक्षा बैठक मद्देनजर सभी अधिकारियों ने अपने स्तर पर तैयारियां की थी।