मथुरा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मथुरा जनपद पहुंचे. जहां उन्होंने 201.16 करोड़ की 196 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इसी के साथ ही सीएम योगी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और चेक बांटे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बांके बिहारी व राधा-रानी की इस पवित्र भूमि पर आज एक साथ 200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकर्पण व शिलान्यास संपन्न हो रहा है. इसके लिए ब्रजभूमि से जुड़े सभी भाइयों-बहनों को मैं हृदय से बधाई व शुभकामनाएं देते हुए अभिनंदन करता हूं. इस दौरान मुख्यमंत्री पूर्व की सपा सरकार पर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा, याद करिए जब दुनिया उत्तर प्रदेश की तरफ इस तरह देखती थी कि उत्तर प्रदेश मां गंगा की भूमि है, भगवान श्रीराम की भूमि है, भगवान श्रीकृष्ण की भूमि है. लेकिन पिछली सरकार ने प्रदेश की छवि को धूमिल किया.

योगी ने कहा कि प्रदेश को दंगों की, लूटघसोट की पहचान दी थी. याद करिए यह वही प्रदेश है, जहां बिजली देने में भी भेदभाव किया जाता था. सिर्फ चार जनपदों में बिजली आती थी. बाकी लोग टकटकी लगा कर देखते थे कि शायद उनके यहां भी बिजली आ जाए. कुछ जिलों को वीआईपी बना दिया गया था. सारी योजनाएं वहीं तक सीमित रहती थीं. यहीं पर प्रदेश का सारा हिसाब किताब रखा जाता था.