वाराणसी। सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे। अपने दौरे के पहले दिन योगी स्व. पंडित छन्नू लाल मिश्र के आवास पहुंचे। इस दौरान सीएम ने पंडित छन्नू लाल मिश्र के परिजनों से मिलकर ढांढस बांधा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। योगी ने कहा कि पंडित छन्नू मिश्र शास्त्रीय संगीत के धरोहर थे। हम सभी को उनके जाने का दुःख है। पीएम मोदी की ओर से भी मैं संवेदना प्रकट करने आया हूं।

दु:ख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक, ‘पद्म विभूषण’, स्वर्गीय पंडित छन्नूलाल मिश्र के वाराणसी स्थित आवास पर आज पहुंचकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं, बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।

READ MORE: कहां गईं दलितों की मसीहा? दलित युवक की हत्या को लेकर मायावती की चुप्पी पर उठे सवाल, सोशल मीडिया पर फूटा समाज का गुस्सा

बता दें कि बनारस संगीत घराने के दिग्गज शास्त्रीय गायक और पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र ने 2 अक्टूबर की सुबह 4.15 बजे 89 वर्ष में मिर्जापुर में बेटी के घर अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस में उनका इलाज चल रहा था। तबीयत में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। उनके निधन से संगीत जगत में शोक में डूब गया है। पंडित छन्नूलाल मिश्रा ने खयाल और पूर्वी ठुमरी शैली के शास्त्रीय गायन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था। उनके निधन पर सीएम योगी ने शोक जताया था।