कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में इंस्टाग्राम पर सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाकर धमकी दी गई। पोस्ट में आई लव मुहम्मद लिखते हुए तस्वीर पर लाल क्रॉस का निशान बनाया गया और धमकी भरे शब्द लिखे गए—”हिसाब से रहो, साहब हम सब्र में हैं कब्र में नहीं”। यह पोस्ट इंस्टा आईडी edu_dada_302 से किया गया था।
पोस्ट सोशल मीडिया से डिलीट
जांच में सामने आया कि आरोपी युवक आस मुहम्मद पुत्र मुर्तुजा, निवासी नौतन हर्दो, मुसहरी टील (थाना तुर्कपट्टी) है। भाजपा नेता परोप्रकाश सिंह ने थाने में तहरीर दी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। पुलिस सक्रियता के चलते यह पोस्ट सोशल मीडिया से डिलीट भी हो गया।

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें