चंदौली। सीएम योगी आदित्यनाथ का आज चंदौली जिले दौरे (CM Yogi Chandauli) पर रहे। जहां, उन्होंने कलेक्ट्रेट में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि चंदौली गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा। यहां इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे चंदौली तक पहुंचेगा। भाजपा सरकार की अगुवाई में चंदौली का तेजी से विकास हो रहा है।

सीएम योगी ने अफसरों के साथ बैठक की

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ के हालात का हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए और कार्य में लापरवाही बरतने वाले अफसरों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सही से संचालन करे। आम जनता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसका खास ध्यान रखे।

READ MORE : स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार : सीएम योगी ने दी बधाई, कहा- यह स्वच्छाग्रहियों की श्रम-साधना का प्रतिफल

सीएम योगी ने आगे कहा कि चंदौली जनपद के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार ने कई कार्यक्रम आगे बढ़ाए हैं। बाबा कीनाराम की स्मृति में बना हुआ यहां का मेडिकल कॉलेज पिछले वर्ष चालू हुआ और सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है। चंदौली कृषि प्रधान के साथ-साथ औद्योगिक प्रधान जनपद के रूप में विकसित हो, इस मंशा के साथ भी यहां कार्य किया जा रहा है।