लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वित्त विभाग की समीक्षा की। इस दौरान सीएम योगी ने सभी विभागों को बजट खर्च में तेजी के निर्देश दिए है। विभाग समय से आवंटन बजट का इस्तेमाल करें। सीएम योगी ने कहा कि बजट खर्च में न हो कोई लापरवाही हो। समय से बजट व्यय के लिए हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि एक-एक अधिकारी की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय हो।
परियोजनाएं तय समय में पूरी हो
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान कहा कि जिन विभागों में बजट व्यय की रफ्तार धीमी है, वे इसमें तुरंत तेजी लाएं। सभी विभाग समय पर बजट का उपयोग सुनिश्चित करें, ताकि योजनाएं और परियोजनाएं तय समय में पूरी हो और प्रदेशवासियों को उनका लाभ मिल सके। सीएम योगी ने अफसरों को निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने पर विशेष जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि देरी के कारण बजट खर्च प्रभावित होता है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
READ MORE: बैठक, बयानबाजी और कयासों की बाढ़ः यूपी में चल रही है कोई बड़ी प्लानिंग! क्या यादवों के खिलाफ लामबंद हुए थे ब्राह्मण विधायक?
सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि हर स्तर पर बजट को समय पर खर्च करने के लिए अधिकारियों की स्पष्ट जिम्मेदारी तय की जाए। बजट व्यय में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। उ न्होंने कहा कि योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए अधिकारी तत्काल निर्णय लें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


