लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) के तीसरे संस्करण के आयोजन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि UPIT प्रदेश की ब्रांडिंग का बेहतरीन अवसर है। वर्ष 2023 में हुई शुरुआत ने प्रदेश के निर्यात को नई गति और वैश्विक पहचान दी है। सीएम योगी ने अधिकारियों को पीएम स्वनिधि, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान और पीएम इंटर्नशिप कार्यक्रम पर केंद्रित विशेष प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए।

25 से 29 सितंबर तक होगा आयोजन

बता दें कि उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) का तीसरा संस्करण का आयोजन 25 से 29 सितंबर तक होगा। पीएम मोदी पांच दिवसीय यूपी आईटीएस का शुभारंभ करेंगे। पार्टनर कंट्री के रूप में इस बार रूस की सहभागिता रहेगी। बताया जा रहा है कि इस बार 500 से अधिक खरीदार ट्रेड शो में भाग लेने आ रहे है। अबतक 2500 एक्ज़िबिटर्स पंजीयन करा चुके पंजीयन है।

READ MORE: सीएम योगी ने किया ‘जनता दर्शन’ : जमीन विवाद की शिकायत लेकर पहुंचा फौजी, तो वहीं राशन दुकान पर अभद्रता की फरियाद सुन सीएम ने दे दी चेतावनी

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में खादी केंद्रित फैशन शो आकर्षण का केंद्र होगा। नॉलेज सेशन में फिक्की और इरडा का विशेष सत्र होगा। यह आयोजन आईटी/आईटीईएस, एमएसएमई, स्टार्टअप, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन व संस्कृति, ऊर्जा और ओडीओपी जैसे सेक्टरों के उद्यमियों, आंत्रप्रेन्योर, विनिर्माताओं और निर्यातकों को वैश्विक मंच उपलब्ध कराएगा।