लखनऊ. लोक-आस्था के महापर्व ‘छठ’ के पावन अवसर पर लक्ष्मण मेला मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां सीएम योगी ने सूर्य देव को अर्घ दिया. इस दौरान सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा, हमरा बड़ा आनंद महसूस हो रहल बा. छठी मईया की किरपा सब पर बनल रहे. माता और बहन लोगन के विशेष मंगलकामना. भारत की संस्कृति का अलग स्थान बा. छठी मईया का आशीर्वाद बनल रहे.
इसे भी पढ़ें- अन्नदाता हो जाएं सावधान! पराली जलाने वाले किसानों से होगी दोगुनी वसूली, जानिए कितना लगाया जाएगा जुर्माना
आगे सीएम योगी ने कहा, भोजपुरी भाषा की अपनी पहचान बा. हम विरासत पर गौरव की अनुभूति कर सकें. हम सब मिलकर आयोजनों में सहभागी बने. लोगों ने इस आयोजन को नई ऊंचाई दी है. लोक आस्था को जीवंत बनाने का आदर्श उदाहरण
छठी मईया की किरपा के लिए ये आयोजन है. ये आयोजन सूर्य उपासना से जुड़ा हुआ है. सूर्य देव की कृपा से ही हर ओर जीवन है. कुछ लोग देश में रह कर भीतरघात कर रहे. हम सबका एक ही धर्म राष्ट्रीय धर्म है. कांग्रेस पार्टी का 370 जैसा हाल होगा.
आगे सीएम योगी ने कहा, कुछ लोग भारत के अस्तित्व से खिलवाड़ कर रहे. जब हम बटेंगे तो दुष्परिणाम सामने आएंगे. PM मोदी ने धारा 370 को समाप्त किया था. नया भारत किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. आज कश्मीर भारत का स्वर्ग बन रहा है. कश्मीर में बड़े-बड़े विकास कार्य हो रहे हैं. कश्मीर में लाखों की संख्या में टूरिस्ट जा रहे. पहले कश्मीर में व्यापक हिंसा होती थी. कश्मीर को सुरक्षा की गारंटी मोदी जी ने दी. दुनिया ने भारत की ताकत का एहसास किया. कश्मीरी पंड़ितों को निशाना बनाया जाता था. किसी सरकार ने 370 हटाने की हिम्मत नहीं की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक