भदोही। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भदोही में इंटरनेशनल कालीन मेला का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी कारपेट कल्सटर है, जो देश के अंदर कारपेट मैन्युफैक्चरिंग का एक बहुत बड़ा केंद्र बिंदु है। इन लोगों के पास हुनर था लेकिन मंच नहीं था लेकिन सरकार के प्रोत्साहन के बाद यह सब आगे बढ़ रहा है।

विदेशी खरीददारों को यहां पर बुलाया

सीएम योगी ने कहा कि व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के लिए ही प्रधानमंत्री ने यहां पर इंडिया एक्सपो मार्ट की स्थापना की और पिछले 4 वर्षों से लगातार इंडिया कारपेट एक्सपो का आयोजन करते हुए यहां के हैंडमेड कारपेट को आयात की सुविधा प्राप्त हो सके इसलिए विदेशी खरीददारों को यहां पर बुलाकर उनके माध्यम से इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जा रहा है।

READ MORE: इंटरनेशनल कालीन मेला: CM योगी ने किया शुभारंभ, कहा- दुनियाभर में यूपी के उत्पादों की बढ़ी मांग

MSME सेक्टर को पुनर्जीवित किया

सीएम योगी ने कहा कि हम लोगों ने प्रदेश के अंदर न केवल खेती-किसानी को बल्कि सर्वाधिक रोजगार का सृजन करने वाले वस्त्र उद्योग और MSME सेक्टर को भी पुनर्जीवित किया। इसी के तहत हमने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ परियोजना 2018 में प्रारंभ की थी। भदोही में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत हमने कारपेट को ही इसका भाग बनाया है।

हमारी सरकार उद्यमियों के साथ

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने में हमारे परंपरागत हस्तशिल्पी और कारीगरों का बहुत बड़ा योगदान है। इसी क्रम में विश्व प्रसिद्ध कालीन नगरी भदोही के शिल्प और शिल्पकारों को बढ़ावा देने हेतु आज CEPC के तत्वावधान में आयोजित 49वें अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को धनराशि के चेक भी प्रदान किए। मैं आश्वस्त करता हूं कि सरकार हमेशा व्यापारियों और उद्यमियों के संग पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है।