उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शुक्रवार को कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने कहा था कि ”देश को बंटने मत दो. अगर ऐसा हुआ तो आर-पार की लड़ाई शुरू हो जाएगी”, जो आज हमारे सामने है. सीएम योगी ने शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर लखनऊ में आंबेडकर महासभा में कहा, ‘‘आज बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं, बौद्धों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों की हत्या की जा रही है. उन्हें जलाया जा रहा है. उनकी संपत्तियों को लूटा जा रहा है. इतना ही नहीं माताओं-बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.’’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर भी करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग समाज को धोखा दे रहे हैं. वह समाज में झूठ फैला रहे हैं. ये वही लोग हैं,  जो उस समय हैदराबाद के निजाम और उनके राजाकारों द्वारा दलितों के गांव जलाए जाने पर चुप थे. वही लोग आज भी मौन हैं.

योगी ने कहा,  बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को मारा जा रहा है. जलाया जा रहा है. उनकी संपत्तियों को लूटा जा रहा है. माता-बहनों की इज्जत से खिलवाड़ किया जा रहा है. जब तक वहां जिन्ना का जिन्न रहेगा,  तब तक इस तरह की अराजकता होती रहेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पाप 1947 में देश के विभाजन के रूप में सभी के सामने आया था. उसका बदसूरत स्वरूप बांग्लादेश के रूप में फिर हमारे सामने है.