लखनऊ। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश की करोड़ों माताओं, बहनों को दीपावली गिफ्ट दिया है। लोकभवन सभागार में उज्जवला योजना के तहत पात्र महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर रिफिल का उपहार दिया। इस दौरान योगी ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि 2017 के पहले नौकरियों में डकैती, विकास के पैसे में छीना-झपटी होती थी और त्योहार भी दंगों की भेंट चढ़ जाते थे।

सपा पर साधा जमकर निशाना

सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 के पहले सिर्फ सैफई परिवार था, उत्साह का उमंग दंगों की भेंट चढ़ जाता था। गरीब को योजना का लाभ नहीं मिलता था, युवा पलायन करता था, गुंडे अराजकता फैलाते थे। सपा सरकार दंगाइयों के सामने नाक रगड़ती थी और अपराधियों के साथ खड़ी होती थी पर हमने तय किया कि अब अगर किसी बेटी के साथ छेड़छाड़ की तो अगले चौराहे पर यमराज के दर्शन हो जाएंगे।

READ MORE: योगी सरकार का दीपावली गिफ्ट: उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को मिला मुफ्त सिलेंडर, सीएम बोले- अच्छी सरकार ऐसे ही काम करती है

सीएम योगी ने महिला सुरक्षा पर दिया बल

सीएम योगी ने महिला सुरक्षा पर बल देते हुए कहा कि अगर किसी ने बेटी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया, तो अगले चौराहे पर यमराज टिकट काटने के लिए खड़ा होगा। योगी ने सख्ते लहजे में कहा कि यह हमारी वचनबद्धता है कि हर बेटी, हर व्यापारी, हर राहगीर को सुरक्षा देंगे। यदि किसी को यमराज से टिकट कटवाना हो तो वह किसी राह चलती बेटी के साथ छेड़खानी करके देख ले।

READ MORE: ऐसी क्या मजबूरी थी? युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, Video देखकर सहम जाएगा दिल

सीएम योगी ने आगे कहा कि जब अच्छी सरकार आती है तो लोकमंगल की कामना के साथ सबके हित के बारे में सोचती है। आज उत्तर प्रदेश सरकार अंत्योदय लक्ष्य के साथ बिना भेदभाव हर पात्र नागरिक को लोक-कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। प्रदेश में ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के अंतर्गत 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर के नि:शुल्क कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही, लाभार्थियों को वर्ष में दो बार होली और दीपावली के अवसर पर निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जा रहा है।