Bihar Election 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के सहरसा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। योगी ने कहा कि कांग्रेस और RJD के लोग हमेशा हमसे सवाल करते थे कि क्या राम मंदिर बनेगा, और हमने हमेशा कहा कि यह निश्चित रूप से बनेगा। अयोध्या में राम लला का मंदिर बन गया है, और बिहार में भी माता जानकी का भव्य मंदिर बन रहा है।
योगी ने कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना
सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब बिहार का तेजी से विकास हो रहा है। जो कांग्रेस और आरजेडी ने पैदा की थी। यहां पहले पलायन होता था, उपचार की सुविधा नहीं थी, सड़क नहीं थी। आपकी पहचान को ये लोग कैसे धूमिल करते थे। जिस बिहार (Bihar Election 2025) ने कभी देश ने नेतृत्व दिया हो, जिस बिहार ने पूरे देश को स्वर्ण युग में ले जाने का काम किया हो, वो बिहार पहचान का मोहताज हो गया था लेकिन एनडीए की सरकार ने बिहार की पहचान वापस लाई है।
READ MORE: बिहार किसी के बाप की बपौती नहीं, दानापुर में गरजे सीएम योगी, बोले- NDA ने दिलाया जंगलराज से मुक्ति
बुर्के को लेकर एक नई बहस शुरू की
सीएम योगी ने आगे कहा कि हां पर राजद और कांग्रेस ने बुर्के को लेकर एक नई बहस शुरू कर दी है। क्या उन्हें फर्जी मतदान करने का अधिकार दिया जाना चाहिए? क्या यहां पर विदेशी घुसपैठियों को आकर बिहार के दलितों, गरीबों और नागरिकों के अधिकार पर (Bihar Election 2025) डकैती करने की छूट देनी चाहिए? राजद और कांग्रेस फर्जी मतदान करवाने की अपनी इस चेष्टा को पूरा करना चाहते हैं। हर मतदाता को अपनी पहचान दी गई है और पहचान पत्र दिखाकर ही वह मतदान में भागीदारी बढ़ सकता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें