CM Yogi Janta Darshan : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में आए लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना।मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का स्थायी समाधान निश्चित समयावधि में किया जाए। साथ ही, उनका फीडबैक भी अवश्य लिया जाए।
पीड़िता की समस्या का समाधान करें
इस दौरान सीएम योगी (CM Yogi Janta Darshan) ने पीड़ित महिला की पीड़ा को सुनने के बाद अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जिसने खेत बोया है, वही फसल भी काटेगा। पीड़ित महिला ने बताया कि विपक्षी उन्हें अपने खेत में वही फसल काटने नहीं दे रहा है। जिस पर योगी ने अफसरों को आदेश दिया कि विपक्षी उनके खेत पर कैसे दावा कर रहा है, इसकी त्वरित जांच की जाए और पीड़िता की समस्या का समाधान किया जाए।
READ MORE : ‘सत्तारूढ़ दल के कुछ नेता…’, यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल के बगावती तेवर, कहा- जितना षड्यंत्र करेंगे उतनी ताकत से…
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिसने खेत में फसल लगाई है। वही फसल को काटेगा। योगी ने जनता दर्शन में आए फरियादियों के एक-एक कर (CM Yogi Janta Darshan) प्रार्थना पत्र लिया और ध्यान से सबकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधन करने के निर्देश दिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें