झांसी। सीएम योगी आदित्यनाथ झांसी के भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित 36वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में सीधी भर्ती देने की बात कही। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का फायदा मिल रहा है। हर सेक्टर में तेजी से काम चल रहा हैं। खेलकूद को सरकार ने बढ़ावा दिया। खिलाड़ियों ने भी भारत का मान बढ़ाया।
हर गांव और हर शहर में मैदान बनेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य हुए। राष्ट्र के प्रति क्या भाव है ये महत्वपूर्ण है। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने एक मिनी स्टेडियम की सौगात दी। उन्होंन बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हर गांव और हर शहर में मैदान बनेंगे। योगी ने महारानी लक्ष्मी बाई के शौर्य केे साथ ही मशहूर हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए युवकों को विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में योगदान देने की बात कही। इस दौरान उन्होंने बीस करोड़ की लागत से बने कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया।
READ MORE: ‘बरेली घटना सरकार की विफलता…’, अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- जानबूझ कर वहां बवाल कराया
सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पल लिखा कि रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य और पराक्रम की प्रतीक बुंदेलखंड की पावन धरा जनपद झांसी में आज विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 36वें क्षेत्रीय खेलकूद समारोह-2025 में सम्मिलित हुआ। साथ ही संस्थान से जुड़े महानुभावों एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। विद्या भारती, देश के अंदर भारत की परंपरा, संस्कृति और आदर्शों का भाव पैदा करने वाली, राष्ट्रीयता के भाव को जागृत करने वाली अग्रणी संस्था है। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का हार्दिक अभिनंदन एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें