Ambedkar Death Anniversary 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कि सामाजिक न्याय के अग्रदूत, संविधान निर्माता, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के विचार, सिद्धांत और दूरदृष्टि भारतीय लोकतंत्र की नींव हैं। बाबा साहेब ने जीवन पर्यंत शिक्षा, समानता और स्वाभिमान की अलख जगाई।

बाबा साहेब ने समानता-स्वाभिमान की अलख जगाई

सीएम योगी ने कहा कि तुष्टीकरण की नीति पर चलने वाले दल न केवल भारत का अहित कर रहे हैं, बल्कि बाबा साहब का भी अपमान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ भाव के साथ बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ हर गरीब, वंचित, दलित, पिछड़े, महिला एवं प्रत्येक युवा (Ambedkar Death Anniversary 2025) को दिया। हमारी सरकार ने तय कर लिया है कि अगले 1 से 2 महीने के अंदर हर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों, हर संविदा कर्मचारियों को न्यूनतम मानदेय देने की गारंटी सरकार उपलब्ध करवा देगी।

READ MORE: यूपी में इंडिगो फ्लाइट क्राइसिस गहराया, लखनऊ आने-जाने वाली 42 उड़ानें रद्द, फ्लाइट टिकटों के दाम 10 गुना तक बढ़े

बाबा साहेब की मूर्तियों की सुरक्षा की व्यवस्था करेगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर जहां-जहां बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्तियां लगी हुई हैं। हमारी सरकार उन मूर्तियों की सुरक्षा की व्यवस्था करेगी। जिस मूर्ति के ऊपर छत नहीं होगी, वहां छत बनवाएंगे। यदि कहीं कोई काम छूट गया है, तो उसे भी जल्द पूरा कर लिया (Ambedkar Death Anniversary 2025) जाएगा। आज इस पावन अवसर पर मैं बाबा साहब की पावन स्मृति को नमन करता हूं। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों के लिए नई छात्रवृत्ति योजनाएं और पंचतीर्थ का निर्माण जैसे कार्य बाबा साहब के समानता और आत्मसम्मान के विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य है।

READ MORE: कोविड लॉकडाउन उल्लंघन मामलों में MP-MLA को मिलेगी राहत, 2 साल तक की सजा वाले केस होंगे वापस

सीएम योगी ने लिखा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार, बोधिसत्व ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आज लखनऊ में आयोजित विशेष श्रद्धांजलि सभा में सहभाग किया एवं उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाबा साहब का (Ambedkar Death Anniversary 2025) जीवन दर्शन हमें एक नई प्रेरणा देता है और डबल इंजन की हमारी सरकार उन प्रेरणाओं से प्रेरित होकर समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाने में, भारत के संविधान के गौरव को पुनर्स्थापित करने की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील होकर कार्य कर रही है।