जालौन। सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर जालौन जिले के उरई पहुंचे। जहां उन्होंने मिशन शक्ति और कृषि यंत्र, एंटी रोमियो के लिए अनुदान की राशि दी। इस दौरान उन्होंने 1850 करोड़ की 305 परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को किट वितरण किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
सपा को दंगाइयों में शांतिदूत दिखते थे
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जालौन 5 नदियों का संगम स्थल है। जालौन के लोगों ने विकास को प्राथमिकता दी। 2017 से पहले प्रदेश में पहचान का संकट था। प्रदेश में चोरी ओर लूट खसोट और कमीशनखोरी होती थी। चाचा-भतीजे की जोड़ी वसूली करती थी। उन्होंने आगे कहा कि ये सरकार दंगाइयों के सामने घुटने नहीं टेकती। माफिया प्रवृत्ति के लिए प्रदेश में जगह नहीं है। सपा को दंगाइयों में शांतिदूत दिखते थे। सपा नौजवानों के रोजगार पर डकैती डालती थी। अब उत्सव से पहले दंगा कराने की गलतफहमी दूर हो गई।
READ MORE: ‘खेलों को मिली नई उड़ान…’, सीएम योगी ने खेलकूद समारोह में बच्चों को किया सम्मानित, खिलाड़ियों का बढ़ाया आत्मविश्वास
यूपी विकास का ‘ग्रोथ इंजन’
इस दौरान सीएम योगी ने अलग-अलग विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया। साथ ही महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजना का भी शुभारंभ किया। योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार प्रदेश विकास के नए कीर्तिमान रचा है। उत्तर प्रदेश अब बीमारू नहीं, विकास का ‘ग्रोथ इंजन’ बनकर उभरा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें