लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव में एक खास किस्म की आम चर्चा में रही। इस अनोखी किस्म के आम का नाम योगी आम है। योगी आम ढाई से तीन किलो का है। महोत्सव का उद्घाटन करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब योगी आम देख तो मुस्कुरा दिए और एक आम उठाकर बोले कि इतने बड़े आम देखकर आश्चर्य होता है न… यह न केवल स्वाद में बेजोड़ हैं, बल्कि वैश्विक बाजार में उत्तर प्रदेश की शान बढ़ा रहा है।

दो देशों के लिए आमों का एयर कार्गो रवाना

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमारे बागवानों ने जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग की चुनौतियों के बावजूद तकनीक का उपयोग कर शानदार प्रदर्शन किया है। डबल इंजन सरकार की डबल इंजन नीति ने औद्यानिक फसलों के निर्यात को कई गुना बढ़ाया है। इस महोत्सव के दौरान दो देशों के लिए आमों का एयर कार्गो रवाना किया गया, जिसमें सरकार द्वारा दी गई सब्सिडी ने बागवानों को बेहतर दाम दिलाने में मदद की। मुख्यमंत्री ने महोत्सव में सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और लखनऊ की दशहरी, वाराणसी का लंगड़ा, गोरखपुर का गवर्जीत, बस्ती का आम्रपाली, मेरठ और बागपत का रटोल जैसी किस्मों की जानकारी ली।

READ MORE : जूस पिलाकर नोचा जिस्मः एडमिशन दिलाने के नाम से छात्रा को बुलाया रेस्टोरेंट, फिर हैवान ने ऐसे बुझाई हवस की आग…

सरकार की नीतियों ने किया सशक्त

सीएम योगी ने बताया कि एक समय उत्तर प्रदेश की जीडीपी में कृषि और औद्यानिक फसलों का योगदान 25-30% था। आज सरकार की नीतियों ने इस क्षेत्र को और सशक्त किया है। अर्जुन सहायक, बांध सागर और सरयू नहर जैसी परियोजनाओं ने बुंदेलखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में जल की समस्या का समाधान किया है। परिणामस्वरूप, जहां पहले एक या दो फसलें होती थीं, वहां अब किसान तीन फसलें ले रहे हैं। उन्होंने हरदोई, कानपुर और औरैया के दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि मक्का की खेती से किसान प्रति एकड़ 1 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमा रहे हैं।