लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान-2025 के अंतर्गत ‘आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी संकल्प’ विषय पर आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में सहभाग किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वदेशी का मतलब- जो भारत में निर्मित हो, जिसमें भारत के श्रमिकों का पसीना लगा हो एवं जिसके निर्माण में भारत की युवा शक्ति की प्रतिभा लगी हो। इस दौरान सीएम योगी ने सभी जनपदों में स्वदेशी मेला लगाने पर जोर दिया और आम जनता को ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उत्पादों का समर्थन करने की बात कही।
भारत का पैसा भारत के कारीगरों के हाथों में जाए
सीएम योगी ने कहा कि भारत का पैसा भारत के कारीगरों के हाथों में जाए। भारत के युवाओं के हाथों में जाए। भारत के ही हस्तशिल्पियों के हाथों में जाए। इस अभियान का हिस्सा बनना है। UP International Trade Show के माध्यम से उत्तर प्रदेश के कारीगरों, हस्तशिल्पियों और उद्यमियों को एक प्लेटफॉर्म प्राप्त होता हआत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ स्वदेशी के जिस मॉडल पर आधारित होगा, वही ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘विकसित भारत’ की संकल्पना को पूरा करेगा।
READ MORE: कटरा बाजार में बड़ा बवाल: BJP विधायक-ब्लॉक प्रमुख के समर्थकों में मारपीट, आधा दर्जन घायल
विपक्ष पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि जिन लोगों ने जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर बांटा। आज भी वे विदेशी मानसिकता के साथ कार्य कर रहे हैं, समाज को विभाजित कर रहे हैं। जो उत्तर प्रदेश ‘बीमारू’ राज्य माना जाता था। वो अकेले 2 लाख करोड़ का Export ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ के माध्यम से करता है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हम लोगों ने उत्तर प्रदेश में ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ की योजना प्रारम्भ की, जो पूरे देश में अब तक की सफलतम योजनाओं में से एक है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें